यात्रियों से भरी टैक्सी को कार ने मारी ठोकर, एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, 11 घायल
छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझौवा दूबे के सामने सवारी उतार रहे एक विक्रम टैक्सी को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया।जिसके चलते टैम्पो पलटती हुई झाड़ियों में जा गिरी। वही कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर पर जा रूकी। मौका देख चालक कार छोडकर घटनास्थल से फरार हो गया। दुर्घटना में टैक्सी सवार 11 यात्री बुरी तरह घायल हो गये जबकि टैक्सी पर सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग रामधीरज निवासी गुंडाकुवंर की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर मौके पहुंची छावनी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर स्थित गम्भीर देख जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने मृतक रामधीरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।