बारातियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी 26 घायल 2 की मौत.
हमीरपुर जिले में आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई बताया जा रहा है की बस में लगभग 60 लोग सवार थे जिसमें दो बच्चों की स्थिति गंभीर है और 25 लोग घायल हैं मौके पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्क्यू कर घायलों को सीएससी मुस्कुरा पहुंचाया गया जहां पर अति गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जहा चिकित्सकों द्वारा दो बच्चो को मृत घोषित कर दिया, साथ ही घटनास्थल पर एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।,
हमीरपुर स्थित कुरारा थाना क्षेत्र कस्बे से आज सुबह बस द्वारा बरात नौगांव के लिए रवाना हुई थी जैसे ही बस बिवार थाना क्षेत्र के उमरी मोड़ के पास पहुंची वहा ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित हो पलट गई, आनन-फानन में पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया, जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल है ,घायलों में 2 बच्चो की स्थित नाजुक बताई जा रही है, घायलों को सीएससी मुस्कुरा में घायलों को एडमिट कर इलाज चल रहा है, अति गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया जिला अस्पताल में लगभग 13 लोगों का इलाज चल रहा है घायलों में से दो बच्चों की मौत हो चुकी है और दो सीरियस बारातियों को कानपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल हमीरपुर में घायलों के हरसंभव इलाज के लिए एडीएम, एसडीएम, सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद।