अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में स्टांप विक्रेता ने दी गवाही, दो पैन कार्ड मामले में 28 जून को होगी अगली सुनवाई,
अब्दुल्ला आजम के 2 पैन कार्ड का मामला रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है इस मामले में आज अदालत में अभियोजन की ओर से गवाह के तौर पर स्टांप वेंडर जुबेर अहमद के बयान अंकित कराए गए इस मामले में अब अगली सुनवाई 28 जून को होगी। इस मामले में अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान और ताज़ीन फ़ातिमा आरोपी हैं यह मुकदमा थाना सिविल लाइंस पर दर्ज कराया गया था, मुकदमा अपराध संख्या 980 /2019 धारा 420,467,468,471, 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज है। रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।
इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया अब्दुल्ला आजम के डबल पैन कार्ड मामले में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 980/2019 धारा 420,467,468,471, 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज है। उसमें अभियोजन के द्वारा पीडब्ल्यू जुबेर अहमद जो स्टांप विक्रेता थे उनकी गवाही अंकित कराई गई है शेष साक्षियों के लिए 28 जून की तारीख नियत की गई है।
अमरनाथ तिवारी ने बताया अभी अभियोजन की ओर से गवाही चल रही है यह पांचवा गवाह था और आज चीफ एग्जामिन अंकित हुआ है और अगली तारीख 28 जून की तय की गई। इसके अलावा अभियोजन अधिकारी ने बताया विवेचक ने स्टांप विक्रेता को गवाह बनाया है जो उन्होंने ( अब्दुल्ला आजम) उल्लेख किया था स्टांप लगाया था वह स्टांप उन्हीं के यहां से खरीदा गया था।