Type Here to Get Search Results !

सांसद हरीश द्विवेदी ने लाभार्थियों से किया संवाद, समस्याओं पर की चर्चा

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सम्मेलन में सांसद हरीश द्विवेदी ने लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया।


मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महासंपर्क अभियान के तहत पंडित अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाभार्थियों के साथ बैठक कर बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप पाण्डेय ने तथा संचालन अमृत कुमार वर्मा ने किया। इसी क्रम में रेहड़ी, पटरी, गुमटी, ठेला जैसे छोटे व्यवसायियों के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना या पीएम स्वनिधि योजना के तहत व्यापारी को लाभ मिला है उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किया गया तथा अभी तक जिस व्यापारी को लाभ नही मिला है उन्हें कैम्प के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहाँ कोरोना संकट में बड़े उद्योग से लेकर दिहाड़ी मजदूर तक प्रभावित हुए, उद्योग-धंधे फिर से शुरू हो गए लेकिन बड़े पैमाने पर ऐसे लोग थे जो रेहड़ी-पटरी गुमटी या फिर ठेला लगाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। उनका कारोबार शुरू नहीं हो पाया था। जब दोबारा से लगाने की इजाजत मिली, तो फिर पूंजी के अभाव में काम शुरू नहीं हो पाया। क्योंकि जो पूंजी थी वो लॉकडाउन के दौरान खर्च हो गई। ऐसे लोगों को दोबारा कारोबार शुरू करने के लिए मोदी सरकार पूंजी मुहैया कराई ताकि रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले फिर से अपना कारोबार शुरू करें और अपने परिवार का खुशहाली से भरण-पोषण करें। श्री द्विवेदी ने कहाँ अगर आप पूंजी के अभाव में रेहड़ी-पटरी नहीं लगा पा रहे हैं तो बिना गारंटी आप 10 हजार रुपये लोन लेकर कोराबार शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं, रेहड़ी-पटरी वालों को दुकानदारों और पुलिस व दबंगों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। परन्तु अब आजीविका का संरक्षण और स्ट्रीट वेंडिंग का विनियमन) अधिनियम, 2014 उनकी आजीविका की रक्षा भी की जा रही है।

लाभ पाने वाले सूरज गुप्ता, रमेश कुमार रावत, मोहम्मद अशरफ, अनिल कुमार, विजय कुमार, दीपक कुमार, संजीव कुमार, अंजुम बानो सहित सैकड़ों लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनूप खरे, दिवाकर मिश्रा, सतेंद्र सिंह भोलू, गोवर्धन सोनकर, आलोक पाण्डेय, अवनीश सिंह, रमेश चक्रवर्ती, अभिनव उपाध्याय, सुरेन्द्र चौधरी, सतीश राजू पाण्डेय, रामभद्र शुक्ल, नीरज त्रिपाठी, डब्लू श्रीवास्तव, राजन ठाकुर, पंकज चौधरी, सोनू पाण्डेय, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad