गंगा की बहती जलधारा के बीच किया योगाभ्यास
यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़ गंगा की बहती जलधारा के बीच मोटर बोट में बैठकर योगाभ्यास किया गया। तीर्थनगरी में आयोजित योगाभ्यास में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और योग के प्रति दूसरो को जागरूक भी किया। आपको बता दे कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगों एवं भाजपाइयों ने छात्रों के साथ मिलकर गढ़ गंगा की बहती जलधारा में मोटर बोट में बैठकर योगाभ्यास किया और योग के फायदे के बारे में जानकारी दी। वही योगाभ्यास कर रहे समाजसेवी विनय मिश्रा ने लोगो को योग के प्रति जागरूक करते हुए योग के फायदों के बारे में लोगो को जागरूक भी किया और लोगो से अपील भी की है कि सभी को मिलकर योग करना चाहिए और योग करने के इंसान बीमारी मुक्त रहता है।