गोरखपुर के टॉप 10 माफिया की लिस्ट में शामिल राकेश यादव के मकान पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला।
आपको बता दे कि राकेश यादव गोरखपुर पुलिस के टॉप 10 के माफिया के लिस्ट में शामिल है ।जिसके ऊपर हत्या, रंगदारी मांगने,जमीन कब्जा सहित कुल 52 मुकदमे दर्ज है अभी कुछ दिन पहले माफिया राकेश यादव ने गोरखपुर न्यायालय में सरेंडर किया था। जो कि अभी जिला जेल गोरखपुर में बंद है और सजा काट रहा है ।जिसके ऊपर बांसगांव के बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान के पिता ओमप्रकाश पासवान के हत्या का आरोप लगा था। जिला प्रशासन के द्वारा गुलहरिया थाना क्षेत्र के झुगिया के लगभग साढ़े चार करोड़ के मकान पर प्रशासन का बुल्डोजर चला वही इस संबंध में जीडीए के मुख्य अभियंता कृष्ण सिंह का कहना है कि मकान का नक्शा नही पास है और यह मकान अवैध निर्माण हुआ था। जिस पर बुल्डोजर चल रहा है जो कि गोरखपुर पुलिस के माफिया के लिस्ट में शामिल है।