पेड़ पर चढ़कर अधेड़ ने किया आत्महत्या का प्रयास।
पारिवारिक कलह से तंग आकर पेड़ पर चढ़ा था अधेड़। गले में गमछा बांधकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था अधेड़। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा - बुझाकर पेड़ से उतारा नीचे। जे डी पेट्रोल पंप के पास लगे पेड़ पर आत्महत्या के लिए चढ़ा था अधेड़। वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम राजासगरा का रहने वाला है अधेड़ रामनाथ गोस्वामी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर रामनाथ गोस्वामी को किया परिजनों के सुपुर्द। मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के जे डी पेट्रोल पंप के पास का।