पेंशन बचाओ महारैली में हिस्सा लेने लखनऊ जायेंगे शिक्षक
बैठक में बनी रणनीति, सौंपी गई जिम्मेदारीबस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को संगठन पदाधिकारियों की तैयारी बेठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी 21 जून को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित महारैली में बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भागीदारी पर विचार किया गया।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि 1 जून को बस्ती पहुंची पेंशन बहाली रथ यात्रा के स्वागत में शिक्षकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। कहा कि 21 जून की महारैली के लिये ब्लाकवार दायित्व सौंपे दिये गये है। बड़ी संख्या में शिक्षक अपने-अपने साधनों एवं सामूहिक रूप से बस एवं अन्य माध्यमों में महारैली में हिस्सा लेंगे।
जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और यदि अभी जागरूक न हुई तो आने वाली पीढियां हमें क्षमा नहीं करेंगी। जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि 2024 का वर्ष पुरानी पेंशन स्वीकार करा लेने का अवसर है, इसके लिये हर स्तर पर मिलकर संघर्ष करना होगा।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से रक्षाराम वर्मा, रवीश मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, इन्द्रसेन मिश्र, शशिकान्त धर दूबे, रामभरत वर्मा, आनन्द प्रताप सिंह, राम पाल चौधरी, सन्तोष शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, संदेश रंजन, रजनीश मिश्र, ज्ञान उपाध्याय, बब्बन पाण्डेय, विनोद यादव, राजीव पाण्डेय, राजेश चौधरी, रमेश विश्वकर्मा, शोभाराम वर्मा, भैयाराम राव, आदित्य त्रिपाठी, भरत राम, मंजेश राजभर, अमित पाण्डेय, विवेककान्त पाण्डेय और आंेकारनाथ उपाध्याय के साथ ही अनेक शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।