छत पर सांड चढ़ने से मचा हड़कंप,छत पर टहलते सांड का वीडियो वायरल, बना चर्चा का विषय,,
पीलीभीत में एक सांड एक ग्रामीण की छत पर चढ़ गया। जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। वजनदार सांड छत पर तो चढ गया लेकिन उत्तर नहीं पा रहा था जिसके बाद वन विभाग व पशुपालन विभाग को सूचना दी गई। दोनों विभागों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर देर शाम 10 घण्टे बाद सांड को नीचे उतारा है जिसके मकान स्वामी ने राहत की सांस ली है।
पीलीभीत में एक गाय का पीछा करते हुए आवारा सांड ग्रामीण की छत पर जा बैठा। घंटो बाद भी ग्रामीणों की तमाम कोशिशों के बाद भी सांड छत पर ही डेरा जमाए रहा। मामला पीलीभीत की सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ललपुरिया साहब सिंह गांव का है। बताया जा रहा आवारा सांड गाय का पीछा करते हुए गांव के ही रहने वाले नन्हे लाल वर्मा की छत पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद छत से गाय तो वापस उतर आई, लेकिन सांड अपने भारी वजन के कारण छत से नहीं उतर पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस नहीं उतार पाई फिर ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग व वन विभाग को सूचना दी। दोनों विभागों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम सांड को नीचे उतारा बताया जा रहा है। भीड़ के चलते सांड नहीं उतर रहा था जब भीड़ कम हुई तो सांड स्वयं धीरे-धीरे सीड़ियों से ही नीचे आ गया।