पूजा के आड़ में पंडा पर महिला दर्शनार्थी के साथ की छेड़खानी मुकदमा दर्ज
विंध्याचल गेस्ट हाउस के कमरे में पूजा कराने के नाम पर ले जाकर पंडा ने महिला से की छेड़खानी। न्याय के लिए अलीगढ़ से दर्शन करने आया परिवार तीन घंटे से थाने में बैठा।पंडा खुद को राज्याधिकारी पुरोहित बताता है नेता.विंध्याचल थाने में मामला पहुचने पर मौके पर पंहुचे एएसपी सिटी ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच में जुटे।
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में एक शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। दर्शन करने आए एक परिवार के साथ गेस्ट हाउस के कमरे में पंडा ने पूजा कराने के आड़ में महिला के साथ की छेड़खानी महिला के परिजन थाने पहुंचकर पंडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग । पुलिस पहले लीपापोती करने में जुटी मगर 3 से 4 घंटे बैठने के बाद पुलिस ने पंडा के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी। दरअसल अलीगढ़ से एक परिवार चार लोग बनारस से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने मंगलवार को आया हुआ था पंडा के गेस्ट हाउस में रहकर मां विंध्यवासिनी के साथ तीन अन्य मंदिरों का भी दर्शन किया दर्शन के बाद वापस आने पर पंडा राज मिश्रा ने कहा कि पूजा करा दे दर्शनार्थी ने कहा करा दीजिए पंडा ने बोला कि बाहर शोर है कमरे में करा देता हूं पहले पंडा ने पीड़ित के पत्नी को कमरे में ले जाकर पूजा कराया इसके बाद बहू को ले जाकर कमरे में पूजा कराने के नाम पर छेड़खानी करने लगा वह भी दरवाजे की कुंडी बंद करके बहू के चिल्लाने पर ससुर ने गेट को खोलवाया तो बहू ने कहा पंडा छेड़खानी कर रहा है इस दौरान पंडा ने कहा गलती हो गई माफी चाहता हूं ।इसी से नाराज परिवार विंध्याचल थाने में न्याय के लिए तहरीर देकर पंडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है कहा कि एक रसूखदार पंडा है अपने आपको सपा का नेता और राज्याधिकारी पुरोहित बताता है इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जानकारी मिलने पर पहले विंध्याचल थाने सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा पहुंचे.इसके बाद मामला गर्म होते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति भी पहुंच गए परिजनों को लाख पुलिस ने मानने की कोशिश की इसके बावजूद भी परिजन नहीं माने। परिजन पंडा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे तीन से चार घंटा थाने में बैठाने के बाद पुलिस ने मामला 354 के तहत दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है।