अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला।
यूपी के सीतापुर में लहरपुर कस्बे में सपा एमएलसी जास्मीन अंसारी के आवास पर लखीमपुर से पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। अखिलेश बोले राजनीतिक लोग लगातार जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं तीनों मिले हुए हैं । हालांकि ट्रिपल इंजन अलग तरह से बात कही जा रही थी अगर देखें तो शासन प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के चुने हुए लोग यह तीनों मिलकर तहसील स्तर चाहे थाना स्तर हो या कई और मामले हो जनता को निराश कर रहे हैं जनता से वसूली की जा रही है और अगर बीजेपी यह कहे कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो बीजेपी को यह भी स्वीकार करना चाहिए अगर दुनिया की सबसे छोटी पार्टी है तो भारतीय जनता पार्टी है इसीलिए समाजवादी पार्टी पहले अपना संगठन और बूथ जो भी संगठन है पहले उसे दुरुस्त करेगी।इन्हीं थाने और तहसीलों में जो भ्रष्टाचार चल रहा है उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी लड़ेगी ।
वही अखिलेश यादव नैमिषारण्य में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बोले प्रशिक्षण शिविर है लोक जागरण कार्यक्रम है लोगों को जगाने का कार्यक्रम है।इस समय संविधान और कानून से सरकार नहीं चल रही है 2014 से बीजेपी यूपी से आई थी और 2024 में यूपी से ही बाहर होने का फैसला इन शिविरों के माध्यम से होगा।