डीजे पर डांस को लेकर घराती बारातियों में जमकर मारपीट,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
-हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार बाराती लहूलुहान हो गए। वहीं कुछ लोगों को गुम चोट आई है। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।मारपीट का लाइव वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मिलक निवासी किसान की बेटी की बारात मंगलवार को नजदीक के गांव बाईखेड़ा से आई थी। दोपहर बाद बारात चढ़त शुरू हुई। इस दौरान बारात में आए युवक डीजे पर बज रहे गाने तेरा घूम घाघरा लाऊंगा, गोरी सावन में पर नाच रहे थे। आरोप है कि इस दौरान डांस को लेकर घरात पक्ष के लोगों से कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते लांत घूंसे चलने शुरू हो गए। इस दौरान बारात में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में बाईखेड़ा निवासी बाराती मोनू,केहर,हरपाल तथा मंगला घायल हो गए। जबकि कई लोगो को गुम चोट आई है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।मामले में कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस संबंध अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर प्राप्त होती है,तो मामले में जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।