नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत.
यूपी के बहराइच में गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 लोग , पिता पुत्र सहित भतीजे की नदी में डूबकर मौत हो गई मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में बह रही सरयू नदी का है जहां बगहा निवासी 41 वर्षीय कमलेश मिश्रा अपने पुत्र और भतीजो के साथ गर्मी से निजात पाने के लिए सरयू नदी में नहाने गए थे नहाने के दौरान भतीजा प्रांजल मिश्रा गहरे पानी मे जाने के कारण डूबने लगा उसी को बचाने के लिए कमलेश, उनके पुत्र उत्कर्ष तैरते हुए जब प्रांजल के पास पहुचे तो नदी में पानी ज्यादा होने के कारण तीनो नदी में डूब गए पिता, पुत्र,और भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही सूचना पर पहुची मोतीपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदत से शव को बाहर निकलवाया है ।