प्रथम संस्था द्वारा और बेसिक शिक्षा के समन्वय से संचलित समर कैंप के समापन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया प्रमाण पत्र का वितरण
आज दिनांक 22 जून 2023 को ग्राम पंचायत कोडरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति द्वारा 22 मई से संचालित समर कैंप के समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया इस अवसर पर एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव , प्रथम संस्था के जिला समन्वयक कृपा शंकर यादव, प्रथम के टीम सदस्य शिव कुमारी साउघाट ब्लॉक के शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार , राकेश चौधरी फूल चंद्र चौधरी दुखीराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन भाषण में कहा कोविड-19 से बच्चों की पढ़ाई लिखाई का नुकसान हुआ है इसलिए बच्चों के पढ़ने लिखने के बुनियादी कौशल को मजबूत करने में सहयोग देने की आवश्यकता रही है सभी बच्चों को मदद की जरूरत है और इस कैंप में इस बात पर फोकस किया गया है बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश के लिए तैयार हों, गांव के युवाओं की मदद से बच्चों को पढ़ने लिखने में सक्षम किया जा रहा है प्रथम सप्ताह में कैंप की तैयारी की गई और 4 सप्ताह रोज 1 से 2 घंटे की कक्षाएं चलाई गई भाषा की मजेदार गतिविधियां की गई एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया सीखने सिखाने की किट और डिजिटल माध्यम से गतिविधियां संचालित रही हैं पढ़ने का अनुभव और सीखने का मौका दिया गया अशोक कुमार यादव ने बताया कि इससे बच्चों में अधिगम क्षति कम से कम हुई और बच्चे शिक्षा के मुख्यधारा से गर्मी की छुट्टियों में भी जुड़े रहे। स्वयंसेवक जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया काजल कलश प्रिया श्रुति शिवानी बलेसी आशा शर्मा जानवी कुमारी अनामिका यादव निधि अंजलि पटेल शालिनी चांदनी प्रजापति रितु प्रजापति सविता प्रजापति खुशी सपना महिमा खुशी बबीता चौधरी अर्पिता चौधरी मंजू प्रजापति साधना केएम ग्राम पंचायत कोडरा, रसूलपुर,तेनुई आदि क्षेत्रों में कैंप संचालित किए।
वही ए आर पी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला ने बताया उपरोक्त क्रियाकलाप से बच्चों के मानसिक स्तर में पठन-पाठन में अभिवृद्धि होगी और बच्चों के पढ़ने के प्रति रुझान बढ़ेंगे।