अवैध हथियार फेक्ट्री का खुलासा
हापुड़ जनपद के थाना धौलाना पुलिस ने ऑन डिमांड हथियारों की मांग पर अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने इनके पास से 18 अवैध तमंचे, दो पोनिया, एक रिवाल्वर 9 अधबने तमंचे सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए।आपकी जानकारी के लिये बता दे कि थाना धौलाना पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से पहले ही क्षेत्र में चल रही एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के बीएन धर्म कांटे के पास एक कबाड़ के गोदाम के पीछे से अवैध हथियार बनाते दो हिस्ट्रीशीटर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीन लोग शहजाद, अफजाल, शहजाद उर्फ मुण्डरी हैं। ये तीनों ही थाना धौलाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा गांव के रहने वाले हैं। इन तीनों में से अफजाल पुत्र मशरूम शहजाद उर्फ मुण्डरी यह दोनों ही थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। गिरफ्तार तीनों ही शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी, आर्म्स एक्ट से संबंधित करीब तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने इनके पास से 18 अवैध तमंचे, दो पोनिया, एक रिवाल्वर, 9 अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। यह तीनों ही शातिर अपराधी ऑन डिमांड हथियार बनाकर बदमाश किस्म के व्यक्तियों को 8 हजार से लेकर 10 हजार रुपए की कीमत में बेच दिया करते थे, बाकी पुलिस अभी इनसे और भी पूछताछ कर रही है की अब तक इन्होंने किन-किन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए हैं।