औवेसी का केरल मूवी टीम पर हमला, शर्म से चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए
एआईएमआईएम चीफ औवेसी ने लव-जिहाद पर बनी केरल नाम की फ़िल्म के डॉयरेक्टर और पूरी टीम पर जोरदार भड़ास निकालते हुए कहा, कि उन्हें शर्म से चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए। औवेसी ने मुस्लिम लीग का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक करोड़ रुपये का इनाम रखा है, की उन महिलाओं के नाम बताओ जो आईएसआईएस में गई है
ओवेसी ने हमलावर मूड में फ़िल्म से जुड़े लोगों से पूछा है कि सबके नाम बताओ। मुसलमानो को बदनाम करके तुम पिक्चर बनाते हो , अपनी रोटी सेक रहे हो, झूठ क्यो बोलते हो।
दरअसल ओवैसी मुरादाबाद की कुंदरकी में अपनी पार्टी के प्रत्यासी के लिए जनसभा करने पहुँचे थे, जहाँ पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केरल फ़िल्म की टीम पर हमला बोला है।