नगर पालिका चुनाव में लगातार बढ़ रहा है बसपा का ग्राफ
आपको बता दें कि बस्ती जिले में मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आ रही है सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक तरफ जहां बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलकर सभी पार्टियों को चित कर दिया था तो वहीं दूसरी तरफ अब बसपा के कैडर कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम ब्राह्मण चेहरे बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं ।चुनाव के शुरुआत में जहां बसपा का कोई नामोनिशान लेने वाला नहीं था वही अब बसपा की चर्चा जिले के हर गली मोहल्ले में होने लगी है ।इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि बसपा ने जिले के एक राजनीतिक परिवार को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके चेहरे पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। बसपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संत प्रकाश त्रिपाठी लगातार लोगों से मिल रहे हैं और अपनी प्राथमिकता का भी जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं ।एक तरफ जहां उन्हें तमाम ब्राह्मण और संभ्रांत लोगों का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है ।बात अगर बसपा के बेस वोट की करें तो बसपा का बेस वोट मजबूत प्रत्याशी पाकर गदगद नजर आ रहा है। अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि जिले की नगर पालिका की सीट पर यह प्रत्याशी किस पायदान पर रहती है यह तो जनता तय करेगी,फिलहाल बसपा को इग्नोर करना मुनासिब नहीं होगा।