Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग सूरज तिवारी ने रचा इतिहास, जानिए पूरी कहानी


दिव्यांग सूरज तिवारी ने यूपीएससी में हासिल की सफलता

दोनों हाथ और पैर न होने पर भी लिखा इतिहास


 परीक्षा में 971वीं रैंक पाकर किया मैनपुरी का नाम रोशन, बधाई दे रहे लोग

 मैनपुरी के कुरावली तहसील के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी राजेश तिवारी के दिव्यांग पुत्र सूरज तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा में 971वीं रैंक पाकर मैनपुरी जनपद का नाम रोशन किया हैं। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जैसे ही लोगों को सूरज द्वारा यूपीएससी पास करने की जानकारी हुई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, नगर के लोगों ने जमकर मिष्ठान वितरण का हर्ष व्यक्त किया।

नगर के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी राजेश तिवारी का दिव्यांग पुत्र सूरज तिवारी ने मंगलवार को घोषित हुए यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 971 वीं रैंक पाकर सफलता प्राप्त की, उनकी सफलता पर नगर के लोगो ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। उनके मोहल्ला घरनाज़पुर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई।

ट्रेन दुर्घटना में गंवाए थें हाथ और दोनों पैर

यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग सूरज तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल में हुई। उन्होंने वर्ष 2011 में हाईस्कूल परीक्षा एसबीआरएल इंटर कॉलेज मैनपुरी से तथा 2014 मे इंटरमीडिएट परीक्षा संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से उत्तीर्ण की, वह बीएससी कर रहे थे तभी 24 जनवरी 2017 को दादरी गाजियाबाद में हुई एक ट्रेन दुर्घटना में घुटनों से दोनों पैर तथा कोहनी दाया हाथ व बाएं हाथ की दो उंगलियां गवा बैठे थे। काफी गंदा खर्च करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी लगातार वह शिक्षा अध्ययन करते रहे 2021 में उन्होंने जेएनयू दिल्ली से बीए किया। एमए की शिक्षा ग्रहण कर रहे  थे। बचपन से ही लग्नशील होनहार सूरज तिवारी आईएएस की तैयारी करने के लिए लगातार 18 घंटे तक पढ़ते थे। 2017 को उनके बड़े भाई राहुल तिवारी का निधन हो गया जिससे वह  मायूस  हो गए। पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के बावजूद भी उनकी पढ़ाई जारी रखी।

पिता ने दिन रात सिलाई कर नहीं टूटने दिया सूरज का हौसला

सूरज तिवारी के पिता राजेश तिवारी पेशे से टेलर हैं। उनके पिता सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, बेहद तंगी के बावजूद भी राजेश तिवारी ने अपने बेटे की इच्छा अनुसार उसे प्रेरित करते हुए व्यवधान नहीं आने दिया और उसका हौसला बनाए रखा, जिसका परिणाम आज सूरज ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।

सूरज तिवारी के तीन भाई व एक बहन

सूरज तिवारी तीन भाई एक बहन थे जिनमें से बड़े भाई राहुल तिवारी की 25 मई 2017 को मृत्यु हो गई। छोटा भाई राघव तिवारी बीएससी कर रहा है छोटी बहन प्रिया बीटीसी कर रही है। मां आशा देवी ग्रहणी तथा पिता राजेश तिवारी पेशे से टेलर हैं।

26 साल की उम्र में बन गए आईएएस

सूरज तिवारी ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) उत्तीर्ण किया हैं। नेट रशियन लैंग्वेज ऑप्शनल के रूप में समाजशास्त्र चुना था। सूरज तिवारी साढे 26 साल की उम्र में ही आईएएस बन गए। सूरज तिवारी की जन्म तिथि 17 नवंबर 1996 है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad