गंगा में डूबने से तीन दोस्तो की हुई मौत, परिवारों में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद जनपद में भोजपुर किला के पास गंगा नहाने गये तीन दोस्त अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गये | जिससे उनकी मौत हो गयी | साथ में गये उनके दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी | सूचना पर पहुंची पुलिस नें गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को गंगा से बाहर निकाला | डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया ।
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी 18 वर्षीय उजैब पुत्र इरशाद हुसैन, 14 वर्षीय जोएब पुत्र शायद अली, 17 वर्षीय अशरफ पुत्र आसिफ के साथ ही समीर पुत्र सगीर आदि भोजपुर किले के निकट गंगा स्नान करने गये थे । समीर आदि बाहर खड़े रहे और तीनों दोस्त गंगा के गहरे पानी में उतर गये | देखते ही देखते उनको गोते लगनें लगे | उन्होंने चीखपुकार भी मचायी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पंहुचा कुछ देर में ही तीनों की आबाज गंगा के गहरे पानी में समा गयी | घाट पर खड़े उनके साथी नें तत्काल परिजनों को सूचना दी | सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये | सभी में चीत्कार मच गया | सूचना पर थाना कमालगंज के दारोगा राघवेन्द्र तिवारी मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से सभी को तलाश कराया | करीब दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद गोताखोरों नें तीनों के शवों को गंगा की गहराई से बाहर निकाला | सब देख कर तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया । परिजन उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गये जहाँ तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया | मृतक उजैब की माँ सितारा बेगम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | मृतक भाई-बहनों में सबसे छोटा था । वहीं मृतक जोएब की माँ मैनाज भी रो-रो कर बेसुध हो गयी | जोएब अपने परिवार का इकलौता चिराग था । वहीं अपनी ननिहाल शेखपुर में रह रहे मृतक अशरफ की माँ फरहीन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | परिजन शव लेकर घर चले गये |
