खेलो इंडिया गेम्स यूनिवर्सिटी के तहत मशाल जुलूस को किया गया रवाना
भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत आये मशाल जुलूस का बस्ती में जोरदार स्वागत हुआ। शास्त्री चौक पर मशाल लेकर पहुंचे खिलाड़ियों को प्रभारी डीएम सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कंपनी बाग, गांधी नगर होते हुए यह जुलूस रैली राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंची। जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलो इंडिया के महत्व को बताया गया। रैली में एनसीसी और भारत स्काउट गाइड के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी रही।खेलो इंडिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नही हुआ इसलिए प्रभारी डीएम सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेता जगदीश शुक्ला,BSA इंद्रजीत प्रजापति,राकेश सिंह,जे के शाही,रामजी पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
