एमपी एमएलए कोर्ट में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल सहित 7 लोगो को सुनाई गई 3 साल की सजा
बस्ती जिले की विधानसभा क्षेत्र रुधौली अंतर्गत पूर्व विधायक संजय प्रताप जासवाल सहित 7 लोगों को मतदान गिनती के समय मारपीट के मामले में 3 साल की सजा सुनाई है।
बता दे जिले में शनिवार को विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक सहित सात लोगों को 3 साल कारावास व जुर्माने सजा सुनाई है। पूरा मामला 2003 एमएलसी चुनाव के दौरान का है इस दौरान पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल सहित अन्य 7 लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही थी। आज रुधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, कंचना सिंह, आदित्य विक्रम सिंह (बोकू), महेश सिंह, त्रयम्बक पाठक, अशोक सिंह व इरफान को दोषी करार देते हुए 3 साल कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है।
