बिकरू कांड में दोषी पाए गए तत्कालीन एसपी ग्रामीण समेत 28 पुलिसकर्मी किए गए दंडित
SIT जांच में दोषी पाए गए 6 इंस्पेक्टर, 15 दरोगा, 2 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल पर हुई कार्रवाई ।
तत्कालीन एसओ व हलका इंचार्ज को बर्खास्त करने के साथ ही 26 अन्य पुलिसकर्मियों को भी दंडित किया गया ।
ज्ञात हो की बिकरू गांव में 02 जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर कुख्यात विकास दुबे ने साथियों संग हमला कर दिया था,इसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
दोषी पुलिसकर्मी की जांच कमिश्नरी पुलिस को सौंपी गई थी। तत्कालीन एसओ विनय तिवारी व हलका इंचार्ज केके शर्मा को एडिशनल सीपी मुख्यालय ने बर्खास्त किया था।
अन्य पुलिस कर्मियों पर मिसकंडक्ट (परनिंदा) की कार्रवाई की गई है। इनमें से तत्कालीन एसपी ग्रामीण प्रद्युम्र सिंह (वर्तमान में रिटायर्ड) की पेंशन आधी कर दी गई है। इसके साथ ही 6 इंस्पेक्टर, 15 दरोगा, 2 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल पर भी कार्रवाई की गई है।
