बृजभूषण मामले पर बोली सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी, पीड़ित पहलवान बेटियों को मिलेगा न्याय भले ही देर लगे।
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान बेटियों के मुद्दे पर उनका पक्ष लिया है। सुल्तानपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि देर भले ही लगे। लेकिन उन बेटियों को न्याय जरूर मिलेगा। अमरनाथ यात्रा का सुल्तानपुर में काउंटर नहीं होने को भी सांसद ने मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि डीएम से वार्ता कर काउंटर खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी इन दिनों सुल्तानपुर के दौरे पर हैं। निकाय चुनाव के मद्देनजर वह बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के पक्ष में कई नुक्कड़ सभा और चौराहों पर वार्ता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी। है इसी क्रम में उन्होंने ईमानदार प्रत्याशी के रूप में चयनित होकर विजय हासिल करने का आशीर्वाद भी प्रवीण अग्रवाल को दिया है इसी के साथ उन्होंने यह भी आवाहन किया है कि सभी सभासद जीतकर सदन में आए। जिससे कुछ नया करने के लिए हमारे हाथ मजबूत हो सके। सुल्तानपुर सांसद ने सुल्तानपुर की बेटी श्रेया सिंह के टॉप टेन में स्थान बनाने पर खुशी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की बेटियां हर प्रतिभागी परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर आ रही हैं। यह उनकी लगन का नतीजा है। जनता दर्शन के दौरान सांसद मेनका गांधी सैकड़ा से अधिक संख्या में लोगों से मिली और उनकी फरियादियों से संबंधित अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सांसद मेनका गांधी ने बृजभूषण शरण सिंह के प्रकरण में भी बेटियों को न्याय मिलने का वादा किया है उन्होंने कहा कि देर भले ही लगे लेकिन न्याय जरूर मिलेगा।