पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर,
हाईकोर्ट ने डीजी जेल को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा का दिया आदेश, कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दाखिल हलफनामा किया स्वीकार, राज्य सरकार ने हलफनामे में पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की जानकारी दी है। कोर्ट ने डीजी जेल को पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का दिया है आदेश।
कोर्ट ने कहा बांदा जेल से तारीख पर ले जाने और ले आने व जेल बदले जाने के दौरान लोगों को रखा जाये दूर । कोर्ट ने इस दौरान मीडिया पर्सन को भी दूर रखने का दिया निर्देश।
मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी ने 2022 में दाखिल की थी रिट याचिका। याचिका में बांदा जेल में बंद अपने पति मुख्तार अंसारी की जान को बताया था खतरा ।
इस मामले में आफशा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी,सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में ही याचिका दाखिल करने का दिया था आदेश।
आफशा अंसारी की याचिका पर अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने की बहस, जस्टिस डॉ के जे ठाकर और जस्टिस उमेश चन्द्र शर्मा की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।