भाजपा प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
प्रत्याशी सीमा खरे ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया की अगर जनता मुझे चुनती है तो गांधीनगर सहित मुख्य बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था, 24 घन्टे जल आपूर्ति, रात्रि कालीन स्वच्छता व्यवस्था, समस्याओ के निस्तारण हेतु नागरिक समस्या समाधान केन्द्र की स्थापना एवं ट्रोल फ्री नम्बर की योजना, कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को व्यवस्थित ढंग से तय करना, जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने की व्यवस्था, सम्पत्ति नामान्तरण 45 दीन के भीतर सुनिश्चित कराना, असंगठित व्यवस्थाओ रेहड़ी पटरी के लिए निःशुल्क पंजीकरण एवं बीमा 5 लाख द्वारा उनकी सामाजित सुरक्षा सुनिश्चित कराना, व्यवस्थित यातायात के लिए ट्रफिक, शहरी कूड़ा निस्तारण हेतु डंपिंग स्टेशन की स्थापना तुरकहिया गंदे नाले पर पर मार्ग चौड़ीकरण एवं सड़क निर्माण, शहर में चार बड़े पार्कों की स्थापना बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड कराने की व्यवस्था, नगरीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की योजना छुट्टा पशुओं हेतु पशु आश्रय स्थल, शहर को बंदरों से निजात दिलाने हेतु मंकी कैचर एवं प्रशिक्षित लोगों की टीम बनाना, ब्लॉक रोड, मालवीय रोड, दक्षिण दरवाजे से स्टेशन रोड धर्मशाला रोड पर नालो / सीवरेज सहित सड़क निर्माण सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को विशेष व्यवस्थाओं से आच्छादित कराना। नगर पालिका क्षेत्र के चिह्नांकन हेतु ग्लोसाइन बोर्ड की व्यवस्था। दक्षिण दरवाजा मंगल बाजार करुआ बाबा से स्टेशन रोड पांडे बाजार कुर्ती हटा सहित सड़कों की मरम्मत एवं नाला नाली का निर्माण।