कप्तानगंज दुबौलिया मार्ग पर रखिया गांव के पास दिल दहला देने वाला हादसा ।
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो की हुई मौत। मौके पर पहुंचे SO रोहित उपाध्याय ने आनन फानन में एंबुलेंस से भेजा अस्पताल।
मासूम कार्तिक निवासी रखिया की जल रही बाइक से झुलसकर दर्दनाक मौत ।
हरैया थाना के सेरवाडीह गांव निवासी अरविंद कुमार की उपचार के दौरान मौत ।
काफी समय तक मौके पर मची रही अफरा तफरी, जांच में जुटी रही पुलिस।
टक्कर के बाद धू धू कर जल गई बाइक, तमासबीन बने देखते रहे लोग।
पुलिस दोनों शवों और बोलेरों को पुलिस ने लिया कब्जे में।
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के रखिया गांव के पास का मामला।
