सहारनपुर गर्मी का मौसम शुरू होते ही यमुना नहर में लगा रहें मौत की छलांग
सहारनपुर। बेहट क्षेत्र में गर्मी का मौसम शुरू होते ही छोटे छोटे बच्चों सहित बड़े भी मौत को दावत देते हुए नहर में कुछाले भर रहे हैं परन्तु पुलिस एवं प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि हर साल गर्मियों के मौसम में नहर में डूबने से कई मौतें हो जाती हैं।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेहट क्षेत्र में बह रही यमुना नहर में बच्चों से लेकर बड़े तक मौत को दावत देते हुए नहर में कूदते ओर पानी के साथ खेल करते विडियो में दिखाई दे रहे हैं। मौत के इस खेल में हर साल कई मौतें हो जाती हैं परंतु पुलिस एवं प्रशासन इस ओर से अपनी आंखें मूंदें हुए हैं। पूर्व में भी तीन छात्रों, बेहट कस्बें में दो लड़कों की एवं बाबैल बुजुर्ग के एक बालक की पूर्वी यमुना नहर में डूबने से मौत हो चुकी है परंतु परिजन भी लापरवाह होते जा रहे हैं कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं? अभिभावकों की लापरवाही का ही नतीजा हैं कि हर साल नहर में डूबने से कई मौतें हो जाती है, इसके चलते पुलिस प्रशासन व अभिभावक इस ओर ध्यान दें जिससे किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सकें।
