चोरी हुए एक मोटरसाईकिल व चोरी करने के उपकरण के साथ नगर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को खन्ता तिराहा के पास से किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृषि चौधरी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी हुए एक मोटरसाइकिल चोरी करने के उपकरण के साथ नगर पुलिस ने 02 अभियुक्तों को खन्ता तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 12/2023 धारा 379/411 आईपीसी व मु0अ0सं0 143/2023 धारा 401 से सम्बंधित 02 अभियुक्तों को आज खन्ता तिराहा के पास से गिरफ्तार कर थाने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर 2 अभियुक्तो को न्यायालय बस्ती के लिए रवाना किया गया है।
बरामदगी का विवरण:–
1.एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्स्पेलेंडर (चोरी की)।
2.एक अदद पिलास, 2 अदद रिंच, एक अदद सरिया,एक अदद पेशकश,एक इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च।
