नार्को टेस्ट के लिए तैयार बृज भूषण शरण सिंह।
पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप और लगातार दिए जा रहे हैं धरने के बाद एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हो भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान।
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि खाप पंचायत की एक बैठक हुई उस बैठक में उन्होंने एक प्रमुख मांग रखी है कि सांसद जी का नार्को टेस्ट कराया जाए और उसी पर हमने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि नार्को टेस्ट कराने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जैसे विनेश फोगाट हैं, बजरंग पुनिया है या अन्य वो खिलाड़ी जिन लोगों ने आरोप लगाया है सबके नार्को टेस्ट कराए जाए और इस आंदोलन के पीछे खड़यंत्र क्या है, मंशा क्या है, उसको जो है नार्को टेस्ट के द्वारा पता लगाया जाए और साथ ही साथ मेरा भी नार्को टेस्ट करा लिया जाए।
एक प्रश्न के जवाब में सांसद ने कहा कि ज्डयूशरी को यह मान कहां रहे हैं, आज 4 महीना हो गया, मैंने शुरुआत में पूछा था कि कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ, क्या हुआ, कोई ऑडियो हो, कोई वीडियो हो, कोई फोन कॉल की डिटेल हो, कोई फोटो हो, जो एक कहानी लेकर के यह लोग लगातार चल रहे हैं। अब रहा सवाल जुडिशरी का तो जुडिशरी में यह लोग सुप्रीम कोर्ट गए, सुप्रीम कोर्ट के सॉलीसीटर जनरल दिल्ली के उन्होंने पहले कह दिया भारत सरकार के कि हमें FIR लिखने में कोई आपत्ति नहीं है और FIR लिख गई। जांच हो रही है, लेकिन उससे पहले इनकी डिमांड बढ़ गई और बाकी बातों में यह सवाल दिल्ली पुलिस पर उठा रहे हैं। मैंने आज के लगभग 30 दिन पहले कहा था कि जब दिल्ली पुलिस की जांच का आदेश हुआ था, मैंने कहा था कि देखिए इनकी बातें मैंने सुनी और उसमें दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाने उन्होंने शुरू किया। हमने कहा कि अभी कपिल सिब्बल जी हैं, अच्छा हो कि आप जाकर कह दीजिए कि दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है, सीबीआई करा लीजिए या देश की कोई अन्य एजेंसी हो वह जांच करा ले, बाहर की कोई एजेंसी तो आएगी नहीं, अब दिल्ली पुलिस की जांच हो रही है और इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि अच्छा होता कि जिस दिन इनकी FIR लिखी गई थी उसी यह दिन घर चले जाते हैं और पुलिस की जांच का इंतजार करते हैं। जिस प्रकार से इन्होंने आयोग की जांच का इंतजार नहीं किया, उसी प्रकार से आप देखिए कि उन्होंने खेल मंत्रालय की जांच का इंतजार नहीं किया और अब आप देखिए कि इनकी डिमांड बढ़ रही है, तो अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो उसके लिए मैं तैयार हूं। हां जितने लोगों ने भी आरोप लगाए हैं, वह उनके साथ हैं और बजरंग पुनिया विनेश और जिन जिन खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं और हम, केवल हमारे ऊपर लगाए हैं, तो इस पक्ष से केवल हम हैं और उस पक्ष से 7 हैं, 8 हैं, 9 हैं, 10 हैं, सबकी जांच करा ली जाए। यह मुद्दा समाप्त होना चाहिए न बहुत लंबा नहीं चलना चाहिए।
