प्रेमी जोड़े ने विषाक्त खाकर गंवाई जान।
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक प्रेमी युगल ने पशुओं के तबेले में विषाक्त का सेवन कर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल घटना पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव श्री नगला की है। जहां आज सुबह गांव की रहने वाली 19 वर्षीय संध्या और 20 वर्षीय अंकित पुत्र वीरपाल का शव अनिल पुत्र दफेदार के पशुओं के तबेले में पड़े मिलने से सनसनी फ़ैल गई, परिजनों ने सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पटियाली कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सहावर राजू निषाद एवं एएसपी जितेन्द्र कुमार दुबे मौके पहुंचे और घटना स्थल का सीन क्रिएट कर जांच पड़ताल की। साथ ही फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्रित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि आज सुबह पटियाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र के गांव श्री नगला में एक युवती और एक युवक का शव पशुओं के तबेले में पड़ा हुआ है। जानकारी पर मेरे और सहावर क्षेत्राधिकारी राजू निषाद द्वारा मौका मुआयना किया गया साक्ष्यों को फील्ड यूनिट द्वारा एकत्रित किया गया है। प्रथम दृष्टया दोनों के शवों पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
