Type Here to Get Search Results !

खिलाड़ियों के समर्थन में आये नरेश टिकैत, कह दी बड़ी बात

 जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के पक्ष में आये नरेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान 


 मुज़फ्फरनगर : राजधानी दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप को लेकर महिला पहलवानो का धरना प्रद्रशन चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से मिलने बुधवार दिल्ली में गए थे। खिलाड़ियों से मिलने के बाद मुज़फ्फरनगर पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है की आज भले ही केंद्र और यू पी सरकार महिला सुरक्षा की बड़ी बात कर रही लेकिन वास्तविकता एक दम परे है। महिलाये कंही भी सुरक्षित नहीं है ना सरकारी शिक्षा विभाग में और ना पुलिस विभाग में। महिला जिस क्षेत्र में काम के लिए जाती है उसे अमर्यादित नजर देखा जाता है। 

 शुक्रवार दोपहर मुज़फ्फरनगर किसी काम से शहर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जो हमारे पहलवान है लड़की है लड़के हैं उनका उत्पीड़न हो रहा है। उनके साथ ज्यादती हो रही हैं। उन्होंने जनवरी के महीने में भी जंतर मंतर पर धरना दिया था। और फिर किसी के आश्वासन पर उठ गए थे।  उन्हें आज फिर धरना देना पड़ रहा है। आज धरने का छठा दिन है। उन्हें दोबारा फिर से धरना  देना पड़ रहा ऐसी क्या बात है? उन्होंने कहा कि कुछ ना कुछ बात तो जरूर होगी उन्होंने अपना मान सम्मान ताक पर धर दिया। ना जाने कितनी महिलाएं और लड़कियां हैं जो इस तरह की बात को बर्दाश्त कर जाती होंगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई सत्ता में मंत्री है तो ऐसा नहीं है कि वह कुछ भी कर लेगा। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सुना है कि एफआईआर की बात होगी एफआईआर हो गई ठीक है। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कितने अपराधी अगर इसमें सरकार में यही बात है कि महिलाओं के मान सम्मान की बात है। महिलाओं के मान सम्मान में सभी उठ जाते हैं। हम भी किसान हैं चलो किसानों की बात का रुक्का रोला होता रहता है। फसलों के दाम बिजली के दाम चलता ही रहता है। जो हमारी महिला खिलाड़ी पहलवान है अगर उनके साथ भी नाइंसाफी होगी तो फिर कब तक बर्दाश्त किया जायेगा  इसमें जाति मजहब बिरादरी की कोई बात नहीं होती अगर बच्चे विदेश से मेडल जीत कर ले आवे तो पूरा देश खुशी महसूस करता है उसमें कोई मजहब या धर्म नहीं देखता। हरियाणा के रेसलर खिलाड़ियों का कब्जे के जवाब पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। इस तरह के आरोप तो लगातार लगते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आरोप तो हमारे हम पर भी लगता है कि तुम तो राजनीति करते हो। उन्होंने कहा कि धरने पर गए थे तो वहां देखा कि सभी बिरादरी के खाप चौधरी उसमें गुर्जर भी है त्यागी भी है जाट भी है और मुस्लिम भी है और भी बहुत से लोग थे। इसमें बिरादरी की कोई बात नहीं है यह तो हरियाणा का नहीं यह पूरे भारत का मामला है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है वहां पर वह अपनी बात कह रहे है शांतिपूर्ण तरीके से बात कर रहे हैं तो उनकी सुनवाई होनी चाहिए FIR तो किसी की भी हो सकती है यदि कोई पीड़ित है तो उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ f.i.r. करो उसके बाद जो कुछ भी अदालत निर्णय लेगी वह अलग बात है। बृज भूषण शरण सिंह के बचाव में उतरी मुजफ्फरनगर की महिला पहलवान दिव्या काकरान पर पलटवार करते हुए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वह लड़की है और थोड़ी उम्र है। उसे इतना नहीं पता और ज्ञान भी कम है ठीक है वह भी हमारी बच्ची है हम यह नहीं कहते। वह भी हमारे जिले की शान है। उसे इस तरह की टीका टिप्पणी नहीं करनी चाही थी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण का बचाओ तो हम भी कर रहे हैं हम क्या उसको फांसी दे रहे हैं और कम से कम जब उसने गलती कर रखी है तो गलती कों तो वह महसूस करें। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को हिला देते हुए कहा कि जनता के बीच में आकर भूल चुक की माफी मांगे। हम भी तो उसकी बेइज्जती नहीं कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं है कि कोई कुछ भी कर लो चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ियों को हमारा पूरा समर्थन है और हम वहां भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है यदि उसमें भी कुछ नहीं होता है तो उसकी मीटिंग करके और उत्तरप्रदेश में 4 तारीख को नगर निकाय चुनाव है। हम इस में बैठने के नहीं। उन्होंने कहा कि यह तो हर उस में गड़बड़ हो रही है। चौधरी नरेश टिकैत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ में इनका तो उत्पीड़न हर विभाग में है हमने तो यह देखा है कि शिक्षा विभाग में भी यही स्थिति है और पुलिस विभाग में भी यही स्थिति है। कहा कि कोई शर्म के लिए नहीं कहता तो महिलाओं के साथ में  उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान की तो बात मोदी जी और योगी जी सब महिलाओं के सम्मान की बात करें तो उनका सम्मान रहना चाहिए चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पता तो लग रहा है उनकी सुनवाई कम हो रही है। शिक्षा जगत में भी ऐसी ही बात है लेकिन कुछ लोग अच्छे भी हैं हम ऐसा नहीं कहते कि पर कितने ही आदमी तो जिनका चरित्र खराब है वह महिला शिक्षकों पर गंदी नजर रखते हैं। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हम तो सोचते थे कि शिक्षा जगत में तो महिलाएं सुरक्षित होती होंगी लेकिन सब जगह बहुत गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यही अपील करता है कि हर विभाग में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस पर ध्यान दिया जाए। प्रदेश में एक बातचीत चल रही है और ठीक बात रहनी चाह यदि प्रदेश में कोई अधिकारी है तो उस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। और जनता की बात तो सुननी चाह। और न्याय में तो सबका विश्वास है न्याय सबको मिलना चाहिए। जो पीड़ित है उनकी बात सुनी जानी चाहिए प्रदेश कों विकास की ले जाना चाहिए जिससे प्रदेश में अच्छा विकास हो और अच्छा शासन चले और जो पीड़ित है उनकी सुनवाई हो।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad