सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पश्चात बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया 2 मुकदमा
आपको बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद यह केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है ।बताया जा रहा है कि एक नाबालिग पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है ।वहीं पुलिस ने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिक द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है जिसके तहत यौन अपराधों से पॉक्सो का मुकदमा दर्ज किया गया है तो दूसरी प्राथमिकी शीलभंग से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत वयस्क शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच के लिए दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने दोनों केस की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि खिलाड़ियों की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी ।महिला पहलवानों समेत बड़ी संख्या में खिलाडी दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 6 दिनों से धरने पर है। 7 महिला खिलाड़ियों ने चीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी वही अब इस मामले में देखने वाली बात होगी कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती है या फिर नया मोड़ आता है।