Type Here to Get Search Results !

भाजपा की सोनमती चौधरी ने जारी किया संकल्प पत्र

गनेशपुर नगर पंचायत के विकास के लिए पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र,श्रीमती सोनमती चौधरी को भाजपा ने बनाया है उम्मीदवार 


 नगर पंचायत गनेशपुर के चौमुखी विकास हेतु पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है । पूर्व विधायक ने संकल्प पत्र के जरिए समाज के सभी वर्गों को साधने का भरपूर कोशिश किया है । गनेशपुर नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोंक रही श्रीमती सोनमती चौधरी , पूर्व विधायक बस्ती सदर दयाराम चौधरी की धर्म पत्नी हैं ।

                जनपद की राजनीति में कई दशकों से अच्छी धमक रखने वाले , पूर्व एमएलसी , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , पूर्व विधायक दयाराम चौधरी अपने परिचय के लिए किसी के मोहताज नहीं हैं । कई दशक से राजनीतिक सफर तय करने के बाद भी  पूर्व विधायक की गणना ईमानदार राजनीतिज्ञ के रूप में की जाती है । निकाय चुनाव के वर्तमान परिदृश्य में जहाँ तमाम उम्मीदवार बिना विकास का संकल्प लिए ही चुनाव में लगे हैं वही पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने नगर पंचायत गनेशपुर के चौमुखी विकास के संकल्प पत्र के साथ अपनी धर्म पत्नी श्रीमती सोनमती चौधरी को चुनावी समर में उतारा है जो भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर चुनाव मैदान में हैं। चुनावी संकल्प पत्र में छात्र , नौजवान , गरीब , किसान सबके विकास की योजनाओं को सम्मलित किया गया है , साथ ही साथ पूर्व श्री विधायक चौधरी ने नगर पंचायत गनेशपुर के सम्मानित मतदाताओं से अपनी पत्नी श्रीमती सोनमती चौधरी के पक्ष में मतदान कर गनेशपुर नगर पंचायत से अध्यक्ष बनाने की अपील किया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad