स्वर्गीय पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि में 30 अप्रैल को जूनियर हाई स्कूल में आएंगे अखिलेश यादव
पूर्व विधायक जय चौबे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा।
संतकबीरनगर:- 30 अप्रैल को स्वर्गीय पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संत कबीर नगर जिले में पहुंच रहे हैं जूनियर हाई स्कूल मैदान में पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपाइयों ने बैठक करते हुए कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया इस दौरान तैयारियों को लेकर सपा नेताओं ने आपस में बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे। जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि 30 तारीख को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संत कबीर नगर जिले में पहुंच रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करने के लिए तैयार हैं। सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के पुत्र सपा नेता आलोक यादव सोनू ने बताया कि पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम 30 अप्रैल को है जिसको लेकर तैयारियां चल रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान सपा नेता रामवृक्ष यादव , जयराम पाण्डेय राम दरस यादव, सपा नेता इंदल यादव,केडी यादव राहुल यादव बादल, संतोष यादव, शैलेंद्र यादव सहित सभी सपा नेता मौजूद रहे।