समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य सुमन सिंह ने सपा से तोड़ा नाता भारतीय जनता पार्टी में करेंगी राम-राम
बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव में नेताओं के दल के साथ-साथ दिल परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला समाजवादी पार्टी की महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती सुमन सिंह ने आज तकनीकी रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ।सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा जोरदार स्वागत करने के बाद बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में पहुंची श्रीमती सुमन सिंह ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ना तो अगड़ों का सम्मान है न पिछड़ों का सम्मान है यहां तक की पार्टी में राम राम कहना भी पार्टी विरोधी गतिविधि मानी जाती है। इसी के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए समाजवादी पार्टी से पूरी तरह से नाता तोड़ लिया है । हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि चुनाव के दौरान पार्टी से नाता तोड़ना किस फायदे के चलते हैं। वही दूसरे दल से आए पार्टी की नेता सुमन सिंह को पाकर भारतीय जनता पार्टी की बाहें खिल चुकी है और वह इस बात को लेकर खुश हैं कि उनके पास एक बार फिर स्थापित नेता का आगमन हुआ है और उसके सहारे वे अपने स्थानीय निकाय यानी नगर पालिका चुनाव की वैतरणी पार कर लेंगे।