सलमान खुर्शीद के बिगड़े बोल, भाजपा नेताओ की गिद्धों से कर दी तुलना
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री सलमान खुर्सीद ने भाजपा नेताओ की तुलना उन गिद्दों से कर दी है ,जो मांस देखकर उस पर टूट पड़ते है। दरअसल वो शनिवार की रात मुरादाबाद के नागफनी इलाके में कांग्रेसी प्रत्यासी हाजी रिजवान के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे हुए थे, उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे के उस बयान का जिक्र करके सफाई पेश कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला कह कर वो भाजपा के निशाने पर आ गए थे।
उसी की सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद ने मंच कहा है कि भाजपा के लोग काँग्रेस के ऊपर ऐसे टूट पड़े जैसे गिद्दों का झुंड टूट पड़ता है।
यही नही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए कहा कि वो भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते है, लेकिन सही मायने में क्या कर रहे है, देश के लोग सब जानते है।
वही चुनावी समर में सलमान खुर्सीद ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि वो गंगा किनारे के रहने वाले है, माँ गंगा का पानी जिसे हिन्दू और मुसलमान दोनों अपने -अपने ढंग से इस्तेमाल करते है उसकी हालत देख लीजिये।कि
