गैंगेस्टर एक्ट में अपराधी की करोड़ो की समाप्ति हुई जप्त
शराब माफिया की एक करोड़ एक लाख रुपए कीमत की अवैध संपत्ति जप्त।
अभियुक्त राजू गुप्ता उर्फ जरलाहे पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नरायनपुर तिवारी थाना हरैया के अपराध कर अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति हुई जप्त।125 वर्ग मीटर भूखंड पर निर्माण मकान जिसकी कीमत करीब एक करोड़ व एक पल्सर बाइक जिसकी कीमत करीब एक लाख जप्त।एक अल्टो कार की तलाश कर की जाएगी जप्ती की कार्यवाही।जप्ती कार्यवाही के दौरान SHO हरैया शैलेश कुमार सिंह मय हमराह निरीक्षक अनीता यादव, उ0नि0 मनोज दूबे, उ0नि0 राममणि उपाध्याय, , उ0नि0 कमलेश यादव ,का0 समीर बिन्द, का0 विश्वजीत विश्वकर्मा, का0 पवन यादव, म0का0 सुगन्धलता, म0का0 कविता यादव ,नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली, हल्का लेखपाल ग्राम भावपुर,SO कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, चौकी प्रभारी महाराजगंज सर्वेश कुमार ,प्रधान प्रति भावपुर एवं अन्य लोग रहे उपस्थिति।
