बीएसपी उम्मीदवार ने मांगा जनता से समर्थन ,बस्ती नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में किया जनसंपर्क
बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान को तेज किया जा रहा है। आज इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार प्रीति त्रिपाठी पुत्रवधू संत प्रकाश त्रिपाठी ने आज मुरली जोत ,गड़गोड़िया, जयपुरवा सहित कई मोहल्लों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उम्मीदवार प्रीति त्रिपाठी ने बस्ती नगर पालिका को विकास के रास्ते पर लाने के लिए अपने द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों से साझा की ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप का समर्थन मिला तो नगर पालिका परिषद बस्ती एक उत्कृष्ट नगर पालिका परिषद के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संत प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि बसपा के तमाम कैडर के नेता अब लोगों के बीच पहुंच रहे हैं ।जिससे जनता का समर्थन तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने कहा जिस तरह से जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है उसे उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार नगरपलिका की सीट बसपा के झोली में होगी।
