चुनावी सभा में गरजे आज़म खान ,नगर पालिका रामपुर अध्यक्ष पद सपा प्रत्याशी फात्मा जबी के समर्थन में थी चुनावी जनसभा।
जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं,यही तुम्हे खड़े होकर सेल्यूट किया करेंगे। 40-42 साल की सियासी ज़िन्दगी का तजुर्बा यही है।ये उसके साथ हैं जिसकी सरकार है।इन्हें मालूम हो गया यहां तक नेता ज्याददती करा सकते है।अब इससे आगे की आने वाली सरकार कराएगी।
समझ रहे हो मेरा मतलब,,,,
जो लोग सारे देश के हवाई अड्डे हज़म कर जाएंगे कितना बड़ा पेट होगा ।इन बच्चों का स्कूल आज की सरकार ने बन्द कर दिया।ऐसी जालिम हुकूमत है,बदला लोगे।बड़ा खतरनाक मंसूबा है,80 लाख रुपये का चाकू तैयार किया है तुम्हारी पहचान बनाने के लिए।
