Type Here to Get Search Results !

न कर्फ़्यू न दंगा यूपी में सब चंगा सीएम योगी आदित्यनाथ

न कर्फ़्यू न दंगा यूपी में सब चंगा


उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के प्रत्यशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का पहला चरण चार मई को है जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी शंखनाद किया।उन्होंने अमरोहा में जनसभा को सम्बोधित किया।कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है। प्रदेश में 54 लाख गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ मिला। यूपी में किसान खुशहाल है। सरकार प्रदेश में बिना भेदभाव के काम कर रही है।सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है। प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश में नजीर बन चुकी है। माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए, आज यूपी में भयमुक्त माहौल है।कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार डबल इंजन से विकास कार्य करा रही है, लेकिन अब शहरों और कस्बों के विकास के लिए तीसरे इंजन की भी जरूरत है। इसलिए विकास की गति ट्रिपल इंजन से हो इसके लिए निकाय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाकर विकास की गति को बढ़ाना होगा। कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता आज कांवड़ यात्रा निकलती है।उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के बाद अब वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कालेज है।उन्होंने कहा कि आप अमरोहा की ढोलक बजाओ हम माफियाओं की ढोलक बजा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad