ध्वज शिष्टाचार के साथ शुरू हुआ तृतीय सोपान
बस्ती। सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बस्ती मण्डल राकेश कुमार सैनी के दिशा निर्देश में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का शुभारंभ स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह तथा गाइड कमिश्नर नीलम सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण जीवन जीने की कला सिखाता है, शिविर में प्रशिक्षक के रूप में डॉ कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सत्या पांडेय जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, भूपेश सिंह ब्लॉक स्काउट मास्टर गौर, प्रताप शंकर पांडेय जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, हरि ओम, नेहा गुप्ता आदि की सहभागिता रही, शिविर में बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शिवा कॉलोनी, श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया, इस अवसर पर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के रूप में रीता मौर्या, अलका पांडेय, अमृता सिंह, कुसुम लता मिश्रा, राजेश आर्य, अमित यादव, विष्णु पाल आदि उपस्थित रहे।