Type Here to Get Search Results !

अयोध्या से होगा हिंदुत्व का होगा संखनाद ,24 की बनेगी रणनीति

मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे के पहली अयोध्या यात्रा , पोस्टर , होर्डिंग,बैनर से सजी अयोध्या।महाराष्ट्र की सरकार बालासाहेब के हिंदुत्व विचारधारा पर चल रही है यही महाराष्ट्र की जनता चाहती थी । योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में महाराष्ट्र भवन की भूमि को लेकर होगी बात।2024 में जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस समय भी आमंत्रित किया जाएगा तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी टीम के साथ आएंगे अयोध्या।


 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे की यह पहली अयोध्या यात्रा है हालांकि वह इसके पहले मंत्री रहते और विधायक रहते अयोध्या आ चुके हैं । उनके अयोध्या पहुंचने से पहले ही यह तन की दिए जा रहे हैं कि उनकी शिवसेना बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है और ऐसा महाराष्ट्र की जनता चाहती है । इसी के साथ महाराष्ट्र मुख्यमंत्री यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जमीन आवंटित करने की बात करेंगे। इस तरह जहां शिवसेना जहां उत्तर भारतीयों को एकनाथ शिंदे के अयोध्या कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित कर रही है महाराष्ट्र भवन की बात कर रही है और 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के समय फिर से आने की बात कर रही है,  कई संदेश एक साथ देने की कोशिश है ।  

। इसके पहले मंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे अयोध्या आए थे इस बार मुख्यमंत्री होने के बाद आ रहे हैं लेकिन दोनों के निहितार्थ अलग-अलग है और तैयारी ऐसी की आने के पहले ही अयोध्या होल्डिंग बैनर और झंडों से सज गई है और उस पर हिंदुत्व और भगवाधारी सरकार होने के स्लोगन भी लिखे हुए हैं । 

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवसेना के  मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ज अयोध्या आ रहे हैं ।इसके पहले भी आ चुके हैं जितनी जितनी बार शिवसेना  की यात्रा हुई है वह सब बार आ चुके है लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुच रहे है उनका स्वागत आप लोगो ने बाहर देखा होगा सब झंडे लगे हुए है बैनर लगे हुए है उत्तर प्रदेश वासी और अयोध्या वासी प्रचंड उत्सुक है मुख्यमंत्री आ रहे है ।  हमारे महाराष्ट्र से सभी नेता पार्टी लीडर एक एक करके पहुच रहे है और मुंबई से नासिक से थाना से 7 तारीख को मुम्बई से अयोध्या के लिए ट्रेन वहाँ से आ रही है 8 तारीख की सुबह तक सभी लोग आने वाले है ।

 शिवसेना से जुड़े लोग यह साफ तौर पर संकेत दे रहे हैं कि बाला साहब ठाकरे ने जो हिंदुत्व की विचारधारा दी थी पिछले 5 से 6 महीनों में जो सरकार बनी है वह उसी हिंदुत्व के लिए काम कर रही है। यही नहीं महाराष्ट्र के लोगों को भी एकनाथ सिद्दीकी अयोध्या यात्रा में आमंत्रित किया गया है जिसमें बड़ी संख्या उत्तर भारतीयों की भी है । 

 भाऊ साहब चौधरी ( सेक्रेटरी शिवसेना )ने कहा  माननीय बाला साहेब ने जो  हिंदुत्व की विचारधारा थी वह विचारधारा माननीय एकनाथ शिंदे साहब आगे लेकर जा रहे हैं। आपने देखा होगा 5-6 महीने में जो सरकार बनी है शिवसेना भाजपा की सरकार आई वह सरकार 5 -6 महीने में ने दिखा दिया है कि वह हिंदुत्व के लिए काम कर रही है ।महाराष्ट्र की जनता भी वही चाहती थी यह सरकार बने और वह सरकार व हिसाब से काम कर रही है महाराष्ट्र के जो आप बोल रहे थे महाराष्ट्र बहुत ही तैयारी है ।कल बहुत सारे लोग फ्लाइट से आ रहे हैं ट्रेन से लोग आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुंबई में रहने वाले जो लोग हैं उनके रिश्तेदार यहां पर हैं उनके रिश्तेदारों की भी आने की तैयारी यहां पर चल रही है वह लोग आ रहे हैं और काफी जनसमुदाय कल अयोध्या में होगा।

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे तो खासतर पर दो संदेश देने की कोशिश होगी पहली हिंदुत्ववादी नेता के रूप में बड़ी पहचान रखने वाले योगी आदित्यनाथ से मुलाकात अपने आप में एक बड़ा संकेत है तो महाराष्ट्र के लोगों के लिए अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए जमीन का आवंटन दूसरा बड़ा संकेत । इस तरह महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे सरकार संकेतों में महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़े संदेश देने वाली है । 

 भाऊ साहब चौधरी ( सेक्रेटरी शिवसेना )ने कहा कि  मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है वह मंदिर के निर्माण कार्य को भी देखने वाले हैं। महाराष्ट्र भवन जो यहां पर होने वाली है उस पर भी बात करेंगे महाराष्ट्र भवन के लिए दोनों मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ और एकनाथ शिंदे साथ पहले भी बातचीत हो चुकी है कल उस बारे में बातचीत कर सकते हैं।

 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आगमन को लेकर पहले ही पहुंच चुके पार्टी और संगठन के नेता साफ तौर पर कह रहे हैं कि 2024 में जब राम लाला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे उस समय भी एकनाथ शिंदे अपनी टीम के साथ अयोध्या जरूर आएंगे और इसके अलावा मुख्यमंत्री से महाराष्ट्र भवन की जमीन जल्दी आवंटित करने को लेकर भी बात होगी । 

भाऊ साहब चौधरी ( सेक्रेटरी शिवसेना )ने बताया कि जब प्राण प्रतिष्ठा होगी जनवरी में जब मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा तो अगर आमंत्रित किया जाएगा तो वह जरूर आएंगे। महाराष्ट्र की राजनीति में जो चल रहा है सालों से हिंदुत्व का शिवसेना हिंदुत्ववादी पार्टी है। शिवसेना हिंदुत्ववादी पार्टी है हिंदुत्व का उद्धार करने वाली पार्टी है बाला साहब ने जो इतने साल राजनीति की है जो संगठन बनाया है हिंदुत्व के मुद्दे पर बनाया है वह मुद्दा जो है माननीय एकनाथ शिंदे साहब उनकी जो पूरी टीम है इस को आगे लेकर जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad