विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रतापगढ़ के डीएम का चढ़ा पारा, लापरवाह अफसरों को कड़ी फटकार।
मीटिंग में नहीं पहुंचा लापरवाह सीएनडीएस का प्रोजेक्ट मैनेजर, डीएम ने दिया कार्यवाही का आदेश।आवास विकास परिषद के अधिशाषी अभियंता को डीएम ने फटकारा।शासन की विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों एवं पचास लाख से अधिक परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा के दौरान नाराज हुए डीएम डॉ नितिन बंसल ।आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर अफसरों को दी चेतावनी।वन स्टाप सेंटर कार्मिकों का पेमेंट रोकने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को डीएम ने किया कर्रा, जमकर फटकारा ।मंगरौरा में कस्तूरबा गांधी बालिका परिसर में हास्टल के निर्माण कार्य की ढिलाई पर यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी।सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही के लिए परियोजना के महाप्रबंधक को डीएम ने लिखा पत्र।डीएम डॉ नितिन बंसल ने लापरवाह अफसरों को चेताया , कार्यों में बर्दास्त नही कोई लापरवाही।