Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस जिले में हुआ आलू घोटाला

कोल्डस्टोरेज में आलू भंडारण में धांधली/आलू विकास अधिकारी पर कर्रवाई/अपर मुख्य सचिव उद्यान का छापा



 फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मनोज कुमार सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सातनपुर मण्डी का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने किसानों एवं व्यापारियों से बात कर आलू के भाव की जानकारी प्राप्त की । व्यापारियों के मन माने भाव के कारण आलू किसानों को हो रहे ​नुकसान पर नाराजगी व्यक्त की ।

मण्डी में आ रहे वाहनों का पूरा,सही रिकॉर्ड न मिलने पर एवम मण्डी में अधिक गंदगी देख कर भी नाराजगी व्यक्त कर सचिव मण्डी सातनपुर के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । अपर मुख्य ​सचिव ने काश्तकार कोल्ड का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बोर्ड पर अंकित 35 प्रतिशत स्टॉक को चेक करने पर देखा गया कि 20 प्रतिशत भी कोल्डस्टोर नहीं भरा हुआ है । कोल्ड स्टोर मालिक को नोटिस निर्गत करने एवं आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad