SDM गुलाब चंद्र ने होलिका दहन को लेकर संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण
बभनान,गौर मे होलिका दहन स्थल का निरीक्षण एवं शान्ति व्यवस्था हेतु किया अपील ।होलिका दहन में अशांति पैदा करने वालों के साथ सख्ती बरतने का दिया निर्देश ।बभनान हर्रैया तिरहा, गौर रोड बभनान ,बागेश्वर मन्दिर और काली मंदिर का किया निरीक्षण ।SDM गुलाब चंद ने हर्रैया तहसील क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों का खुद निरीक्षण कर दिया निर्देश ।SDM के निरीक्षण के दौरान गौर पुलिस भी मौजूद रह कर शांति व्यवस्था हेतु किया अपील ।
आमजन साल में एक बार आने वाले इस त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें ।कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ।