क्षेत्राधिकारी कलवारी व थानाध्यक्ष महोदय नगर के नेतृत्व में थाना नगर पर आगामी त्यौहार होलिका दहन/होली/शबे–ए–बारात के दृष्टिगत सभी धर्मगुरुओं,मौलाना, प्रधान, संभ्रांत ब्यक्तियों के साथ पीस कमेटी कि मीटिंग किया गया
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद द्वारा पीस कमेटी के पदाधिकारियों ग्राम प्रधानों धर्मगुरुओं डीजे धारकों की गोष्टी की गई। गोश्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा उच्चाधिकारीगण से प्राप्त दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा त्यौहार को लेकर समस्या के बारे में पदाधिकारियों से बात की गई परन्तु किसी द्वारा कोई भी समस्या नहीं बताई गई। सभी को परंपरागत तरीके से होली मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जहां होलिका जलाई जाती है वही जलाई जाए किसी भी व्यक्ति का कोई पुआल छप्पर तथा फसल आदि न जले इसका ध्यान रखा जाए । इस संबंध में गांव के नवयुवकों को जो होलिका दहन में सम्मिलित रहते हैं, को अवगत कराने का अनुरोध पदाधिकारियों से किया गया । यह भी बताया गया कि त्योहारों के अवसर पर जिसके द्वारा कानून व्यवस्था को दूषित किए जाने का प्रयास किया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही दृढ़ता के साथ की जाएगी । किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें । अराजक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई गलत मैसेज समाज में फैलाने कि कोशिश करे तो उसकी सूचना पुलिस को तत्काल डायल 112, 9454403118,9454401343 पर दें तथा अफवाहों से बचे क्योंकि अफवाहों के पैर नहीं बल्कि पर होते है। किसी भी प्रकार के असमाजीकी, भ्रामक मैसेजो को कही भी प्रसारित ना करें ।