SP आशीष श्रीवास्तव ASP दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में 01 अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे।पैकोलिया थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार को मिली बड़ी कामयाबी 50 लाख की कीमत के अवैध नशीला पाउडर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ।थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ अवैध नशीला पाउडर के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।पैकोलिया पुलिस ने धर्मदास पुर चौराहे के पास से चाय की दुकान से अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।पुलिस ने अभियुक्त संजय वर्मा निवासी चेतरा को किया गिरफ्तार भेजा जेल।अभियुक्त के पास, 9 अदद प्लास्टिक की पुड़िया में सफेद रंग का नशीला पाउडर वजन कुल 155.24 ग्राम ।11 अदद प्लास्टिक की पुड़िया में ब्राउन रंग का नशीला पाउडर वजन कुल 186.77 ग्राम, 01 तेलगू भाषायी अखबार बरामद हुआ।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा, 8/22 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा हुआ दर्ज।गिरफ्तार करने वाली टीम, थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, वरिष्ठ Si मुनीन्द्र त्रिपाठी, Si महेंद्र सिंह, हेड का0 इरशाद खा, विजय प्रकाश दीक्षित, विपिन भट्ट, राजीव गौड़, चन्दकेश यादव, कांस्टेबल सोनू यादव, जीवन सिंह, म0 का0 अनुष्का यादव रहें मौजूद।
पुलिस ने पकड़ा 50 लाख का नशीला पाउडर,होली में खपाने की थी तैयारी
March 07, 2023
0