फ़िल्म स्टार व कांग्रेस नेता राज बब्बर का व्यान
फ़िल्म एक्टर व कांग्रेस नेता राज बब्बर शुक्रबार को फ़िरोज़ाबाद पहुचे, जहा पूर्व बिधायक गुलाम नवी की मौत पर गहरा शोक जताया, और उनके परिवार से मिलकर संतुना दी, इस दौरान मिडिया से भी रूबरू हुए ।पत्रकारों के तीसरे मोर्चे के सवाल पर कहा चिंता मत करो कोई अटकले न लगाओ अपने कैमरे को समभाल कर रखो ।आगे उन्होंने कहा कि
2024 के चुनाव की तैयारी पर बोले /में कोई तैयारी के साथ नहीं आया हू, मैं इस मोके पर आया इस पर चुनाव की कोई बात नहीं करना चाहता हू।राहुल गांधी की सदस्यता रद्द के मामले में राजबब्बर ने कहा कि यहां फैसला मैं और आप नहीं कर सकते है बढ़े कानूनी दाव पेच है स्पीकर उनकी क्या राय बनती है और सरकार क्या रुख अपनाती है उसके बाद ही बात की जा सकती है कोई टिप्पड़ी नहीं की जा सकती है ।