पुलिस थाने से हुई गजब की चोरी, जागती रही पुलिस
पीलीभीत में थाने के माल गोदाम से गायब हुई अष्ट धातु की मूर्ति के मामले न्यायालय की फटकार के बाद थानाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर तत्कालीन हेड मोहर्रिर सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर सीओ सहित पुलिस टीम मूर्ति की तलाश में जुट गई है। घटना थाना पूरनपूर कोतवाली क्षेत्र की है।
अभी तक आपने मूर्तियों को मंदिरों से चोरी व गायब होते देखा होगा लेकिन पीलीभीत के एक थाने के माल खाने से ही अष्टधातु की मूर्ति गायब हो गई है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है कई दिन से पुलिसकर्मी माल खाने को खंगाल रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। थक हार कर पुलिस को अपने ही थाने के हेड मुहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा है और जांच पड़ताल शुरू की है। दरअसल बीते 2006 में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर न्यायालय द्बारा चोरी हुई गौतम बुद्ध की मूर्ति को पेश किए जाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जब पुलिस ने माल खाने में मूर्ति खोजना शुरू की तो मूर्ति गायब थी।अष्ट धातू की मूर्ति को कोर्ट में पेश न किये जाने पर न्यायालय द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक सहित अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मामले की कार्रवाई की मांग की गई। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और मूर्ति की खोजबीन शुरू कर दी है। तो वहीं तत्कालीन हेड मुहर्रिर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।