Type Here to Get Search Results !

छात्रों को मिला पुरस्कार तो सपनों को लगा पंख

 मिला पुरस्कार तो सपनो को लगे पंख

सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के कक्षावार टापर्स को प्रबंधतंत्र ने पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला।

 


आज को सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के टापर्स को पुरस्कार मिला तो उनके सपनो को उंची उड़ान भरने को मानो पंख ही लग गए।पुरस्कार पाकर इतराए कक्षावार रैंकर्स छात्रों और उनके अभिभावकों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।सूर्या ग्रुप के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी,प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी,एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी सहित जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे और भी बेहतर करने की सीख दी।

    मेधावियों के सम्मान की परंपरा को जिले में स्थापित करने वाले जाने माने समाजसेवी सूर्या के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किसी भी क्षेत्र में जिले का मान बढ़ाने वालो को हमेशा पुरस्कृत किया है।वह खेल से संबंधित जिले का मेधा रहा हो या पर्वतारोही रजनी साव या अन्य।हरबार सूर्या ग्रुप के एमडी ने उन्हें सम्मानित किया है।शुक्रवार को वक्त था अपने स्कूल सूर्या इंटरनेशनल के मेधावियों को पुरस्कृत करने का।स्कूल कैंपस में आयोजित पुरस्कार समारोह में आए छात्रों के अभिभावक अपने पाल्यों को पुरस्कार मिलता देख गदगद हो गए।11वीं के रैंकर्स को टैबलेट,और अन्य कक्षा के टापर्स को साइकिल,घड़ी व लंचबाक्स, देकर उनका हौसला बढ़ाया।एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रों के पुरस्कार का यह शिलशिला अनवरत जारी रहेगा।उन्होंने पुरस्कार से वंचित रह गए छात्रो का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टापर बनना कठिन नहीं है बस उसके प्रति सच्ची लगन होनी चाहिए।प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने पुरस्कृत छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही आगे और भी बेहतर करने की सीख दी।एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी,राजन इंटरनेशनल स्कूल की एमडी शिखा चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने भी छात्रों को आगे बढ़ने को प्रेरित किया।कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,दानिश खान,हनुमान कन्नौजिया,नितेश द्विवेदी,आशुतोष पांडेय सहित शिक्षक,शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad